केकड़ी 5 जनवरी (पवन राठी)केकड़ी क्षेत्र में कोहरे का कहर है कि थमने का नाम ही नही ले रहा।कोहरे का कहर इस कदर जारी रहने से हाड़ कंपाने वाली सर्दी बढ़ गई जिससे जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुवा है।
कोहरे के आग़ोश में पूरे उपखंड क्षेत्र के समा जाने से दो पहिया एवम चार पहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानियों से दो चार होना पड़ा और दिन में भी वाहनों की हेड लाइट जलाने के लिए उनको बाध्य होना पड़ा।कोहरे के सितम का असर विजिबिलिटी पर पड़ा और 35-40फ़ीट की दूरी पर खड़ा इंसान और वाहन नजर नही आये।
हाड़ कंपाने वाली सर्दी से लोगो की धूजणी छूट गयी और दोपहर तक आलम यह रहा कि लोगो को अलाव जलाकर उसके सहारे सर्दी से मुक्त होते देखा गया।दूसरी और भयंकर सर्दी से निजात पाने के लिए लोग चाय की थडियों सहित पकौड़ियों के ठेलों के इर्द गिर्द जमा नजर आए।
कोर्ट परिसर में वकीलों को अलाव तापते देखा गया।सर्दी के चलते न्यायिक कार्य भी प्रभावित नजर आया।
जानकारों का कहना रहा कि सर्दी और कोहरे का सितम अभी कुछ दिन और जारी रहेगा।