बिसुन्दनी में क्रिकेट कप सम्पन्न

केकड़ी 7 जनवरी(पवन राठी)
ग्राम बिसुन्दनी मे महाराणा प्रताप क्रिकेट क्लब और गंधेर के बीच मे फाइनल मुकाबला खेला गया टॉस जीतकर गंधेर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 99 रन का लक्ष्य दिया गया जिसके जवाब बिसुन्दनी टीम 80 रन ही बना पाई और फाइनल विजेता गंधेर की टीम रही! समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजेंद्र विनायका और केकडी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, दुर्गेश प्रजापत और महावीर सेन सावर द्वारा ट्रॉफि देकर सम्मानित किया गया ! आयोजक जेपी सिंह शक्तावत व कार्यकृताओ द्वारा आभार व्यक्त किया गया! ग्रांमीनो द्वारा सभी को माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया।

error: Content is protected !!