आज निकलेगी शक्तिपीठ संगम यात्रा

ब्यावर, 7 जनवरी। धार्मिक नगरी ब्यावर में पहली बार विशेष आयोजन होगा। रविवार को शहर में शक्तिपीठ संगम यात्रा निकाली जाएगी। आयोजक अशोक शर्मा ने बताया कि यह धार्मिक यात्रा सुबह 11.15 बजे मालियान चौपड़ से प्रारंभ होगी। यहां से गाजे-बाजे के साथ मुख्य मार्गों व बाजारों से गुजरते हुए सूरजपोल गेट बाहर स्थित प्राचीन काली माता मंदिर पहुंचेगी। देशभर में मैया के 51 शक्तिपीठ में से 13 शक्तिपीठ और 2 सिद्ध शक्तिपीठ के शक्तिपुंज इस धार्मिक यात्रा में शामिल होंगे। माता के भक्त शक्तिपीठों की अखंड ज्योत, देवी की तलवार, पवित्र जल, पावन रज और चुनरी लेकर यात्रा में शामिल होंगे। यह सभी पवित्र वस्तुएं काली माता को अर्पित की जाएगी। प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को मंदिर प्रांगण में दुर्गा सप्तशती पाठ और हवन किया जाएगा। प्रत्येक बुधवार को मैया का विशेष श्रृंगार करेंगे। नवरात्रि पर्व के दौरान 16 श्रृंगार और 18 अलंकार के दिव्य दर्शन देखने को मिलेंगे। रविवार को निकलने वाली धार्मिक यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह दिखाई दिया। बड़ी संख्या में भक्त इस दिव्य शक्तिपीठ संगम यात्रा में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करेंगे। शनिवार को अनिरूद्ध शर्मा, भागचंद चौहान, सुमित सारस्वत, विजय अनुरोध, सुनील गर्ग व अन्य सदस्यों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मंदिर परिसर में फूलों से विशेष सजावट की गई है।

error: Content is protected !!