महालक्ष्मी की होगी 101 दीपों से आरती एवं भव्य स्वागत

अजमेर शहर में कल श्री महालक्ष्मी माता की रथ यात्रा निकली जाएगी जिसका कैसर गंज व्यापारिक संघ द्वारा आर्य समाज मार्ग पर पुष्प वर्षा, जलपान एवं मिष्ठान के साथ भव्य स्वागत किया जायेगा। प्रवक्ता मनीष जय ने बताया की यात्रा के स्वागत के लिए बाजार में कई स्थानों पर तोरण द्वार भी बनवाये गए हैं साथ ही महिलाओं द्वारा महालक्ष्मी माता की ढोल तथा बैंड के साथ 101 दीपों से महा आरती भी करी जाएगी। आरती के बाद आतिशबाजी एवं प्रसाद वितरित किया जायेगा

error: Content is protected !!