’‘सेवाव्रती बाबूजी स्मृति चरित्र’’ पुस्तक का हुआ विमोचन

प्रो.आनन्द भालेराव कुलपति सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी, राजस्थान ने किया विमोचन
दिनांक 7 जनवरी 2022: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास-अजमेर के संस्थापक स्व. श्री. सागरमल कौशिक के जीवन चरित्र पर आधारित पुस्तक ”सेवावृति बाबूजी स्मृति चरित्र” का विमोचन संस्था परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी राजस्थान के कुलपति प्रो. आनन्द भालेराव ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक एवं सचिव तथा मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पुस्तक की लेखिका डॉ. स्वाति जाधव, प्रसिद्ध जर्नलिस्ट एवं ब्लोगर एस.पी. मित्तल, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी राजस्थान, समाज कार्य के विभागाध्यक्ष डॉ. जगदीश जाधव, रौनक पब्लिकेशन के प्रबंध निदेशक महिपाल सिंह, मंथन कोटड़ी के निदेशक तेजाराम माली, प्रमोद कौशिक, बाबूजी की धर्म पत्नि श्रीमति गीता देवी आदि ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।
पुस्तक विमोचन के दौरान कुलपति प्रो. भालेराव ने बाबूजी के जीवन से जुड़े मूल्यों व आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों के लिए पुस्तक को बहुत ही सार्थक और महत्वपूर्ण बताया। श्री भालेराव ने कहा कि पुस्तक के माध्यम से लेखिका ने सात अध्याय एवं 108 पृष्ठों में बाबूजी के द्वारा अपने जीवन में सथपित मानवीय मूल्यों एवं आदर्षों को अपनी लेखनी से जीवन्त किया है। लेखिका डॉ. स्वाति जाधव ने पुस्तक परिचय देते हुए पुस्तक लेखन में सहयोगी रहे संस्था के वरिश्ठ कार्यकर्त्ताओं, बाबूजी के साथियों एवं परिवार के सदस्यों तथा रौनक पब्लिकेषन का विषेष आभार व्यक्त किया।
एस. पी. मित्तल ने बाबूजी की सरलता एवं सादगी के साथ त्याग और निवार्स्थ भाव से 5 दषक तक निरन्तर किए गए सेवा कार्यों को याद करते हुए उनके जीवन से सभी को प्रेरणा लेने के लिए आह्वान किया।
संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। एवं निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने सभी को संस्था स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त निदेशक तरूण शर्मा, लेखाधिकारी नेमीचन्द वैष्णव, लक्ष्मण सिंह चौहान आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक नानूलाल प्रजापति ने किया।
(राकेश कुमार कौशिक) निदेशक मो. 9829140992

error: Content is protected !!