केकड़ी 8 जनवरी(पवन राठी)
*महिला समूह देवगांव* द्वारा केकड़ी स्थित *बढ़ते कदम गौशाला में गोकल्याण* कार्यक्रम के द्वारा गौमाता को श्रद्धा शक्ति के अनुसार गौमाता को गुड़ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। महिला समूह क्रमिक कान्ता देवी(समूह प्रमुख),नाथी बाई(सहायक प्रमुख),लाली बाई, रामेश्वरी वैष्णव, मथरा सैनी,मुन्ना उपाध्याय, रामकन्या देवी सैनी,जशोदा बाई, सीता बाई, रामकन्या सैनी। महिला (समूह) द्वारा प्रति माह सत्संग का आयोजन करके धार्मिक कार्य के लिए दान राशि एकत्रित करके प्रतिवर्ष अगल अगल आयोजन करते हैं इस वर्ष केकड़ी स्थित *बढ़ते कदम गौशाला* में गौमाता की पूजा कर,गुड़ त
वितरण आयोजन किया गया ।इसमें गौसेवक सहायक केकड़ी के रूप में – दशरथ साहू,कैलाश माली,राम अवतार जाट,सुरेश साहू,रवि वैष्णव,लक्ष्मीकान्त दाधीच,पोलू दादा,प्रधान सैनी,मनीष सैनी,राकेश वैष्णव, अमित वैष्णव,हनुमान सैनी उपस्थित थे।
