जोधपुर। आज ग्रामीण महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है। महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने पर ही महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा और तब ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा यह कहना था राष्टीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर जी. हरि शंकर प्रसाद का। वे मंगलवार को निफ्ट जोधपुर एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा महिला शक्ति कौशल सामथ्र्य योजना के अन्र्तगत आयोजित 20 दिवसीय स्किल डिजाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में बोल रहे थे। प्रसाद ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण महिलाओं एवं किशोरियों के सर्वांगीण विकास व सशक्तिकरण की ओर एक मजबूत कदम है। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक ने कहा कि महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक है कि वह आर्थिक रूप से स्वावलम्बी हों।
निफ्ट की प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर डॉ. जन्मय सिंह हाड़ा व डॉ ईश्वर कुमार ने बताया कि 19 दिसंबर से 10 जनवरी 2023 तक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वस्त्र डिजाईन, पेटर्न मेकिंग,फेब्रिक नॉलेज, प्रोडक्ट नॉलेज, फैशन फोरकास्टिंग, विजुअल मर्चेंडाइजिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक महिला सदस्य को पैटर्न मेकिंग किट, फैब्रिक, स्टेशनरी किट और एक हजार रूपये का पारितोषिक दिया गया।
