केकड़ी 11 जनवरी(पवन राठी)विज्ञान एवं प्रोधोगिकी विभाग की ओर से वर्ष 2022-23 के इस्पायर अवार्ड मानक योजना में चयनित बाल वैज्ञानिक की घोषणा की गई। ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गांव सोकिया का खेडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा की कक्षा 7 वी छात्रा हँसा लोहार पुत्री श्री महावीर लोहार और कक्षा 8 वी की छात्रा गायत्री मीणा पुत्री श्री ओमप्रकाश मीणा निवासी सोकिया का खेड़ा का इंस्पायर अवार्ड में चयन होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और एक दूसरे को मुंह मीठा कराया गया और ।विद्यालय का नाम और ग्राम पंचायत गोरधा व माता-पिता का नाम रोशन किया ।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा विद्यालय के गणित-विज्ञान के अध्यापक सत्यवीर ने बताया की कक्षा 7 वी की छात्रा हँसा लोहार पुत्री श्री महावीर लोहार ने आवेदन के दौरान अलेर्टिंग सिस्टम फ़ॉर बस ड्राइवरऔर कक्षा 8वी की छात्रा गायत्री मीणा पुत्री श्री ओम प्रकाश मीणा ने समायोज्य व्हील चेयर के साथ अभिनव और कम लागत वाला बिस्तर का आइडिया की नवीन तकनीक का आइडिया जूनियर वर्ग में सबमिट किया था सत्र 2022-23 हेतु इंस्पायर अवार्ड के लिए मॉडल का चयन हुआ इसके लिए छात्रा को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा दस हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जायेगी। विद्यालय परिवार के सदस्यों ने माला पहनाकर एवं मुंह मीठा करा कर अभिनंदन किया गया ।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार सोनी महावीर सिंह चौधरी राजेश कुमार मीणा सत्यवीर प्रेमचंद मीणा रामप्रसाद मीणा आदि अध्यापक मौजूद थे।
ग्राम पंचायत गोरधा के सरपंच श्री मति पपीता देवी मीणा ,सरपंच पति सोहनलाल मीणा,पत्रकार हंसराज खारोल कुशायता ने सोकिया का खेड़ा विद्यालय पहुँचकर छात्राओं का माला पहनाकरऔर मुँह मीठा करवाकर स्वागत किया गया।