विद्युत कर्मियों ने मांगो का ज्ञापन ऊर्जा सचिव को भेजा

केकड़ी 11 जनवरी (पवन राठी)
*राजस्थान विधुत कर्मचारी,अभियन्ता एव अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति* के आह्वान पर आज दिनांक 11.01.2023 को केकड़ी सब डिवीजन से विनोद कुमार जोशी कार्यकारी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कर्मचारियों ने भाग लिया जिसमें संभागीय मुख्य अभियंता के माध्यम से प्रमुख ऊर्जा सचिव राजस्थान को ज्ञापन प्रेषित किया तत्पश्चात माननीय जिलाधीश महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय श्रीमान अशोक जी गहलोत साहब को भी ज्ञापन दिया एवं अपने मुख्य मांग ओल्ड पेंशन स्कीम(OPS) व अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान केकड़ी से रईस अहमद मुकेश कोली लोकेश कोली भंवर लाल जाट भागचंद वैष्णव आदि कर्मचारियों ने भाग लिया

error: Content is protected !!