केकड़ी 11 जनवरी (पवन राठी)गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों के संबंध में एक अति आवश्यक तैयारी बैठक का आयोजन आज नगरपालिका केकड़ी के सभागार में उपखंड अधिकारी केकड़ी विकास कुमार पंचोली की अध्यक्षता व नगरपालिका चेयरमेन कमलेश कुमार साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया
इस तैयारी बैठक में प्रशिक्षु RAS शिवाक्षी खांडल CDPO केकड़ी मनीष कुमार मीणा , अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत व अन्यब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण , शहरी विद्यालयों के संस्था प्रधान शारीरिकशिक्षक उपस्थित रहे ।
उपखंड स्तरीय समारोह 26 जनवरी 2023 को पटेल मैदान केकड़ी में प्रातः 9:30 से आयोजित जाएगा ।
इसे हेतु सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न दायित्व प्रदान करते हुए समारोह के गरिमापूर्ण आयोजन की जिम्मेदारियां प्रदान की गईं
समारोह का मुख्य आकर्षण 1100 बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सामूहिक पारम्परिक राजस्थानी नृत्य रहेगा
वहीं राजकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों व इस सत्र में राज्य स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा
25 जनवरी को शाम 6:30 पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा
उपखंड अधिकारी महोदय ने सभी राजकीय व निजी विद्यालयों को शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन , परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से भाग लेने हेतु निर्देशित किया।
