प्रख्यात शिक्षाविद नीरज बधौतिया ने संस्कृति द स्कूल में संभाला एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर का कार्यभार

दिनांक 11 जनवरी अजमेर संस्कृति द स्कूल में प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सीताराम गोयल, निदेषक श्री सुधीर गोयल, विद्यालय प्राचार्य कर्नल ए.के. त्यागी, ने भाग लिया तथा देश के जाने-माने शिक्षाविद श्री नीरज बधौतिया को संस्कृति द स्कूल के उत्तरोत्तर विकास हेतु विद्यालय के ’’एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर’’ का अधिकारिक रूप से पदभार प्रदान किया गया।
इससे पूर्व श्री नीरज बधौतिया ने स्कूल के सभी मेंटर्स (स्टाफ) के साथ एक मीटिंग की जिसमें स्कूल चेयरमैन श्री सीताराम गोयल एवं डायरेक्टर श्री सुधीर गोयल ने बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया। स्कूल चेयरमैन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि श्री नीरज बधौतिया देश के जाने-माने शिक्षाविद है एवं संस्कृति स्कूल से उनका नाता स्कूल की स्थापना के समय से है। जब वे स्कूल के सलाहकार थे एवं उनकी देखरेख में स्कूल की स्थापना हुई। चेयरमैन ने कहा कि उनके जैसे शिक्षाविद के जुड़ने से शिक्षा के स्तर में निश्चित ही इजाफा होगा।
श्री नीरज कुमार बधौतिया का अपना उच्च स्तर का शैक्षणिक शैक्षिक स्तर रहा है। उन्होंने एम.एस.सी. फिजिक्स एवं एमफिल में आगरा युनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उन्होंने अपना शैक्षिक कैरियर दून स्कूल देहरादून से फिजिक्स टीचर एवं हाउस मास्टर के तौर पर की एवं 1986-97 तक दून स्कूल में कार्य किया। वह मार्लब्रो कॉलेज न्ज्ञ में एक वर्ष हेतु एक्सचेंज टीचर भी रहे।
उन्होंने ड्वी पिप इंटरप्राइजेज, मिनिपोलिश यू.एस.ए. के तकनीकी सलाहकार के तौर पर भी कार्य किया है। उन्होंने एशियन स्कूल देहरादून के फाउंडर प्रिंसिपल एवं राजा राममोहन राय एकेडमी देहरादून में प्रिंसिपल के तौर पर भी कार्य किया है। श्री बधौतिया 15 सालों तक अजमेर के प्रतिष्ठित मयूर स्कूल के प्रिंसिपल के तौर पर नाम कमाया एवं उसके बाद 2017 से 2022 तक पाँच सालों तक देश के प्रतिष्ठित डेली कॉलेज इंदौर जो कि एक स्महंबल बोर्डिंग स्कूल है के प्रिंसिपल रहे।
मयूर स्कूल के प्रिंसिपल के तौर पर आपने मयूर स्कूल की ब्रांच जोधपुर, रायपुर, श्रीगंगानगर एवं आबू धाबी में खोलने में अहम भूमिका अदा की। श्री नीरज बधौतिया राउंड स्क्वायर ;त्ैद्ध कांफ्रेंस के मेम्बर भी रहे हैं एवं ळ.30 इंटरनेशनल स्कूलों के ग्रुप के भारत से अकेले प्रतिनिधि हैं ।

error: Content is protected !!