*ऐतिहासिक रहा पूर्व पालिका अध्यक्ष मित्तल का जन्मदिवस आयोजन*

केकड़ी केकड़ी के इतिहास में युवा नेता अनिल मित्तल का जन्म दिवस आयोजन आज इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया है।
मौका था पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा के भावी विधायक के दावेदार अनिल मित्तल के जन्मदिवस आयोजन का।
आयोजनों की कड़ी देव दर्शन से प्रारंभ हुई जो आगे जाकर जन आशीर्वाद यात्रा में परिवर्तित हो गयी। जन आशीर्वाद यात्रा चारभुजा नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर लोढ़ा चौक खिड़की गेट सदर बाजार घंटाघर होते हुए जूनिया गेट चुंगी चौकी बघेरा रोड चौराहा मंडी गेट गोशाला पंहुची ।यात्रा के मार्ग में ड्रोन व जे सी बी से पुष्प वर्षा की गई ।पूरे शहर को स्वागत द्वारों से सजाया गया था।
गौशाला में गो पूजन कर गौ सेवा की गई और उसके उपरांत जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए।
आदिनाथ वाटिका में 1008 कन्या पूजन का लक्ष्य रखा गया जो देखते ही देखते लगभग 2000 का आंकड़ा पार कर गया तदोपरांत स्वागत सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें संपूर्ण विधानसभा स्तर के कई संगठनों व कई गांवों ढाणियों से हजारों की संख्या में उमड़े कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने सम्मान समारोह में भाग लिया।

उमड़ा अपार जनसमूह
================
आयोजन स्थल आदिनाथ वाटिका में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित लघु उद्योग जगत मीडिया वर्ग सभी की अपार भीड़ मित्तल का जन्म दिवस की शुभकामनाएं देने उमड़ी आलम यह रहा कि अपनी अपनी बारी के लिए शुभचिंतकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रतीक्षा करनी पड़ी।
आयोजन में उमडे

मित्तल को बधाई देने का सिलसिला देर शाम तक समाचार लिखे जाने तक चलता रहा।
मित्तल के जन्मदिन समारोह में सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों एवं शुभचिंतकों ने 51 किलो की मालाओं से लाद दिया वह हजारों की संख्या में साफे पहनाई गई अपार जन समूह ने भाजपा के युवा नेता के जयकारे लगा पंडाल को गुंजायमान कर दिया ।
बधाई देने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा मित्तल के जन्मदिन समारोह में सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों एवं शुभचिंतकों ने 51 किलो की मालाओं से लाद दिया व हजारों की संख्या में साफे पहनाये गये ।अपार जन समूह ने भाजपा के युवा नेता के जयकारे लगा पंडाल को गुंजायमान कर दिया ।
तथा उसके उपरांत विशाल स्तर पर भंडारा आयोजित कर महा प्रसादी का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चला।
आज के इस आयोजन में केकड़ी विधानसभा से भाजपा के विधायक पद के कई उम्मीदवारों की नींद उड़ा कर रख दी है। इसके उपरांत विशाल स्तर पर भंडारा आयोजित कर महा प्रसादी का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चला।

error: Content is protected !!