केकड़ी 12 जनवरी (पवन राठी)सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमो की पालना बहुत जरूरी है ये उदगार पुलिस उप अधीक्षक खींव सिंह राठौड़ ने परिवहन विभाग की और से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गई रैली को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।यातायात के बढ़ते दबाव के कारण सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।इनसे बचने के लिए स्वयं की सतर्कता बहुत जरूरी है।इसके साथ ही यातायात नियमो की पालना करना भी अति आवश्यक है।
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा ने कहा कि वाहन चलाने से पहले चालक के पास उचित लाइसेंस होना जरूरी है।दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित किया।
रैली को पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह राठौड़ जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा एवम ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की केकड़ी शाखा प्रभारी बहिन कविता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली रा उ मा वि से रवाना होकर तीन बत्ती चौराहा अजमेरी गेट घंटा घर सदर बाजार खिड़की गेट सरसडी गेट बस स्टैंड होते हुए वापस रा उ मा वि पंहुच सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक अनिल कायथ उप निरीक्षक मनीष कुमार सहायक प्रोग्रामर राजेन्द्र माली सूचना सहायक अनिल व हर्षित पारीक प्रधानाचार्य दसरथ सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ही निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित कर अनेक वाहन चालकों की नेत्र जांच की गई और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
