पौष बड़ा महोत्सव 13 को

पौष बड़ा महोत्सव 13 को | कैसर गंज व्यापारिक संघ अजमेर कल पौष बड़ा महोत्सव मनाया जायेगा. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कैसर गंज व्यपारिक संघ द्वारा आर्य समाज मार्ग पर पौष बड़ा महोत्सव मनाया जायेगा.
प्रातः 11 बजे कैसर गंज पुलिस चौकी के पास स्थित शिवजी के मंदिर में भगवान् के भोग लगाकर पौष बड़े का प्रसाद आमजन में वितरित किया जायेगा। व्यापारिक संघ की और से 100 किलो दाल के बड़े बनाकर प्रसाद वितरित किया जायेगा।।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जय गोयल, हेमेंद्र जैन, सीए विकास अग्रवाल व संजय गोयल महामंत्री, अंकुल गोयल, अशोक गांधी, अजय गोयल, कैलाश अग्रवाल, जगदीश बुलचंदानी, मनीष गुप्ता, राजीव गोयल, अंशु गोयल, चिराग गोयल, मनीष गोयल, राहुल गोयल, अनंत जैन, अंकुश मूंदड़ा, अविनाश जैन, अमित मुरक्या, अरविंद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल,, संजीव गुप्ता, सहित समस्त बाजार वालों का सहयोग रहेगा।
मनीष जैन, 9829229844
प्रवक्ता, केसरगंज व्यापारिक संघ

error: Content is protected !!