केकड़ी के जिला बनने पर छिड़ी बहस

*केकड़ी के जिला बनाने की मांग पर विधायक शर्मा की मुस्कराहट के मायने….!*

केकड़ी 14 जनवरी(पवन राठी)
राजस्थान के बजट सत्र के दौरान राजस्थान में नए जिले बनाने की संभावनाएं है और नए जिलों की संभावित लिस्ट में केकड़ी भी एक प्रबल नाम है। शनिवार को कांग्रेस के एक कार्यक्रम केकड़ी को जिला बनाने की मांग एक बार फिर प्रबल हो गई जब समारोह को संबोधित करते हुए निवर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि केकड़ी में सभी तरह के जिला स्तरीय कार्यालय सहित करोड़ों रुपए के विकास कार्य डॉ रघु शर्मा ने कराए हैं। उन्होंने केकड़ी को जिला बनाने की और इशारा करते हुए कि कहा अब जो मांग आपकी बची है। वह भी जल्द पूरी होगी। जिस पर लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इस दौरान रघु शर्मा भी मुस्कुराते नजर आए, जिससे लगता है कि बजट सत्र में केकड़ी भी जिला बन सकता है। विधायक शर्मा की मुस्कराहट के बाद केकड़ी जनता की उम्मीदे भी अब और प्रबल हो गई है और चर्चा फिर छिड़ गई है क्या बनेगा केकड़ी जिला…..!

error: Content is protected !!