गोठरवाल ने महाराष्ट्र में बजाया राजस्थान का डंका-केकड़ी को किया गौरवान्वित

केकड़ी 22 जनवरी(पवन राठी)
केकडी निवासी व जिम संचालक विनोद गोठरवाल ने औरंगाबाद में हुई नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल जीतकर केकडी का नाम रोशन किया है।
औरंगाबाद (महाराष्ट्र)स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल गरखेड़ा में नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2022-23, दिनांक 15 से 20 जनवरी को आयोजित हुई, जिसमें पूरे देश से 1500 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया, विनोद कुमार गोठरवाल ने मास्टर वन कैटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल हासिल किया। उन्होंने अक्टूबर 2022 में कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में विजेता रहकर राष्ट्रीय स्तर की अहर्ता हासिल की थी। इस पर सभी जिम प्रेमियों, शहरवासियों,मित्रों व परिजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

error: Content is protected !!