दिव्यांग बच्चों के संग गणतंत्र दिवस का आयोजन

दिनांक 26 जनवरी 2023, अजमेर राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास में 74वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बडे धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का षुभारम्भ मुख्य अतिथि मुकेश कर्नावट, अजीत लोढ़ा, सुनील कोठारी, विपिन जैन, अजय बाफना, आसीमा लोढ़ा, सुनीता कोठारी, प्रेम चण्डालिया आदि जैन सोशल ग्रुप क्लासिक अजमेर एवं हेमन्त गोयल (सी.ए.) और राकेश कुमार कौशिक, क्षमा आर. कौशिक, अनुराग सक्सेना, तरूण शर्मा, डाॅ. भगवान सहाय शर्मा, नेमीचन्द वैष्णव, नानूलाल प्रजापत आदि द्वारा झण्डारोहण कर किया। निदेषक श्री कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग बच्चों व सागर काॅलेज के विद्यार्थियों ने देष भक्ति गीतों पर सामुहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर सजावट कार्य किया। गोयल परिवार अजमेर द्वारा दिव्यांग बच्चों के संग जन्मदिन की खुशियां बांटकर अल्पाहार वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!