केकड़ी 29 जनवरी (पवन राठी)केकड़ी क्षेत्र में मौसम ने अचानक अंगड़ाई ली जिससे सर्दी का सितम और बढ़ गया ऊपर से बरखा ने इसमें आग लगा दी।सुबह से ही मौसम ने अंगड़ाई ली जिससे घने कोहरे ने शहर को अपने आगोश में समेट लिया।आलम यह हुवा की विजिबलिटी कम हो गई जिससे वाहन चालकों को दिन में भी वाहनों की हेड लाइट जलाकर चलना पड़ा।दोपहर 12-30बजे तक भी सूर्य देव के दर्शन नही हो पाये ।रुक रुक कर हो रही बारिश ने सर्दी को बढ़ाने में पूरा पूरा योगदान अदा किया।आसमान में बादलों ने अपना साम्राज्य स्थापित किया हुवा है ऊपर से चल रही बर्फीली हवाओ ने जन जीवन को काफी प्रभावित किया हुवा है।सर्दी के सितम से लोगो की धूजणी छूट गयी।मौसम के कारण घटी विजिबलिटी के कारण अनेक वाहन दुर्घटग्रस्त होते होते बचे।खराब मौसम के कारण अचानक सर्दी के तीखे तेवरों से निजात पाने और क्षणिक आनंद की अनुभूति के लिए
लोगो का जमघट चाय की थडियों और पकोड़ी के ठेलों के पास लग गया।