केकड़ी 6 फरवरी(पवन राठी)केकड़ी विधानसभा के ग्राम
बघेरा स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में सोमवार को वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गुन सागर ग्रेनाइट बघेरा के निदेशक महेन्द्र पाटनी व धन्ना लाल डूडी थे। विशिष्ठ अतिथि भेड व उन विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमेन केसर लाल चौधरी, बघेरा सरपंच लालाराम जाट , पंचायत समिति सदस्य सन्दीप पाठक व अध्यक्षता बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बहादुर सिंह शक्तावत ने की । इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतिया दी। पाटनी ने छात्र – छात्राओ को सच्ची लगन से अध्ययन कर अपनी मंजिल प्राप्त करने का आह्वान किया। इस मौके पर भामाशाह सालासर ग्रेनाइट निदेशक बंशी लाल पिलानिया, इंडियन ग्रेनाइट निदेशक इन्साफ अली, जीएसएस अध्यक्ष भंवर लाल चौधरी, फतेह सिंह चौहान , रामवतार मेघवंशी , ओमप्रकाश सुवालका, देवेन्द्र शर्मा, सत्यनारायण गुर्जर, महावीर प्रसाद साहू आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सरोज नरुका ने किया। कार्यक्रम के अन्त में शाला के ओमप्रकाश जांगिड, सांवर लाल गुर्जर, बलवीर चौधरी, नहीम ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
