वन भूमि अमलदरामद के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

अजमेर 21 फरवरी।वनभूमि के अमलदरामद एंव रेखांकन के सम्बन्ध मेंसंभागीय आयुक्त श्री भंवर लाल मेहरा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई।
मुख्य वन संरक्षक श्री विजय एन. ने बताया कि संभाग के चारों जिलाें के कलक्टर एंव उप वन संरक्षक कांफे्रसिंग के माध्यम से जुड़े। संभागीय आयुक्त श्री मेहरा द्वारा वन भूमि के अमलदरामद को गंभीरता से लेते हुए निर्देश प्रदान किए गए। चारागाह भूमियों को वन विभाग के नोटिफिकेशन के अनुसार वनभूमि होने की स्थिति मंंें राजस्व विभाग द्वारा एक सप्ताह में वन विभाग के नाम अमलदरामद किया जाए।गजट नोटिफाईड वन भूमि जो की खातेदाराें की आवंटित की जा चुकी है। उस वन भूमि के संबंध में संबंधित उप खण्ड अधिकारी को आवंटन के संंबंध में जाँच कर वनभूमि के आवंटन का प्रकार जान कर जिला कलक्टर को सूचित करेंगें।राजस्व अधिकारियाें की बैठक में वन भूमि के अमलदरामद के बिन्दु को राजस्व अधिकारियों की बैठक में रखते हुए संबंधित उप वन संरक्षक को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के लिए जिला कलक्टर निर्देशित करेंगें।

error: Content is protected !!