प्रभात फेरी के साथ हुआ महावीर जयंती पर्व का आगाज

अजमेर, 3 अप्रैल। महावीर जन्म कल्याणक पर्व (महावीर जयंती) के आयोजन की शुरुआत सोमवार को प्रभात फेरी के साथ हुई। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के नेतृत्व में समाज जन सुबह करीब 5:30 सुंदर विलास स्थित तेरापंथ भवन इकट्ठा हुए। फिर भगवान महावीर के जयकारे के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभात फेरी आगरागेट, नया बाजार, गोल प्याऊ, चूड़ी बाजार, नगर निगम से महावीर सर्कल होते हुए सुंदर विलास तेरापंथ भवन पहुंची।
प्रभात फेरी में समाज जन त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की, महावीर का शुभ संदेश जियो और जीने दो, सत्य अहिंसा प्यारा है यही हमारा नारा है, एक दो तीन चार जैन धर्म की जय-जयकार आदि नारे लगाते रहे। उसके बाद तेरापंथ भवन में सभी समाज जनों ने मिलकर महावीर के भजनों के साथ अन्य धार्मिक आयोजन हुए। कार्यक्रम के अंत में सभा के संरक्षक ओमप्रकाश छाजेड़ ने सभी को वर्तमान में वर्धमान की आवश्यकता को समझाते हुए महावीर जयंती के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। सभा अध्यक्ष अशोक छाजेड़ ने सभी का प्रभात फेरी एवम अन्य धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता पर आभार किया। अशोक छाजेड ,प्रकाश पी. छाजेड़, संतोष मेहता, राकेश छाजेड़, विमल श्रीश्रीमाल, शान्तिलाल श्रीश्रीमाल, पदम जैन, मदनलाल गेलड़ा, लाभचंद श्रीश्रीमाल, ताराचंद श्रीश्रीमाल, अनिल छाजेड, सारिक छाजेड़, प्रकाश एस छाजेड़, विपिन जैन, कारण छाजेड़, मोहित छाजेड़, सुनील सांखला, राहुल जैन, वरुण जैन, राजेश श्रीश्रीमाल, शुभम श्रीश्रीमाल सहित अनेक सैकड़ों लोगों ने प्रभातफेरी में भाग लिया।

error: Content is protected !!