*बजट सत्र में नियम 377 के माध्यम से जनहित का उठाया फिर से पूरजोर मुद्दा*
केकडी 3 अप्रेल(पवन राठी) अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने आज बजट सत्र के दौरान संसद में नियम 377 के माध्यम से अविलम्बनीय लोक महत्व के बिन्दु पर चर्चा के अन्तर्गत अजमेर संसदीय क्षेत्र में स्थित स्टेट हाइवे संख्या 26़ नसीराबाद-केकड़ी-देवली एंव स्टेट हाईव संख्या 02 दौसा-दूदू-नागौर को शीघ्र ही राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमौन्नत कर विकसित कराने की पुरजोर मांग रखी। सासंद चौधरी ने लोकसभा में व्यधान के चलते अपने व्यक्तव्य को लोकसभा पटल पर ले करते हुये बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र अजमेर में स्थित स्टेट हाईवे संख्या 26 जो वर्तमान में एन एच 79 के समीप नसीराबाद बाईपास किमी 20 से प्रारंभ होकर सरवाड़ केकड़ी सावर होते देवली तक जाकर एन.एच.12 टोंक – कोटा मार्ग किमी 167 पर मिलता है, इस स्टेट हाईवे 26 की कुल लम्बाई 99 किमी है। जिसकी वर्तमान केरिजवे 7.00 मीटर चौडाई में है और एन एच 79 को एन एच 12 से आपस में मिलाता भी है। तो दूसरी ओर स्टेट हाईवे संख्या 2 जो वर्तमान में दौसा से कुचामन वाया लालसोट, चाकसू, फागी मौजमाबाद, दूदू, नरैना एवं सांभर होते हुए जाता है। उक्त स्टेट हाईवे मार्ग पूर्वी राजस्थान के दौसा – भरतपुर को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के नागौर को भी जोड़ रहा है। चुकिः वर्तमान में उक्त दोनो स्टेट हाईवे से वाहन चालकों को अत्यधिक समय, ईंधन एवं धन में मितव्ययता हो रही है, इसके साथ ही अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रेफिक का दबाव भी कम हुआ है। और उक्त दोनो स्टेट हाईवे मार्ग पर आने जाने से आम जन एवं वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से लम्बी दूरी का रास्ता भी तय नहीं करना पड़ रहा है। यदि उक्त दोनो स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत कर दिये जाते है तो पश्चिमी राजस्थान के साथ साथ पंजाब राज्य आदि आने जाने वाले साधन सीधे भरतपुर, आगरा, कानपुर आ जा सकेंगे वहीं दूसरी ओर अजमेर का सीधा कोटा होते हुए ग्वालियर से कम दूरी होने के साथ साथ सीधा जुड़ाव भी हो जाएगा। अतः अजमेर संसदीय क्षेत्र में स्थित स्टेट हाईवे सं.26 नसीराबाद-केकडी-देवली एंव स्टेट हाईवे सं. 02 दौसा-दूदू-नागौर को अविलम्ब राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रम्मोन्नत कराने की घोषणा कर बजट सत्र 2023-24 की विभागीय कार्य योजनाओं के अन्तर्गत स्वीकृति जारी कराकर मुझे अनुग्रहित करावे।
विदित रहे कि सांसद भागीरथ चौधरी ने केन्द्रिय सडक एंव परिवहन मंत्री से व्यक्तिषः मिलकर उक्त स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में विकसित करने हेतु पूर्व में भी निवेदन किया था।