पुष्पांजलि को लेकर राजनीतिक लोगों में मची होड़, वाहन रैली का विभिन्न समाजों ने किया जगह-जगह स्वागत
आज दिनांक 11 अर्पे्रल 2023 – महात्मा ज्योतिबा फुले जागृति मंच के अध्यक्ष पूनम चंद मारोठिया ने बताया की अजमेर दलितों पिछड़ों के मसीहा महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती पर मंगलवार सुबह ज्योतिबा फुले सर्किल पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण के लिए उमड़ी भीड़। पुष्पांजलि कार्यक्रम में अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल अपने समर्थकों के साथ पहुंची। वह बाबा को माल्यार्पण करने ही वाली थी कि आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ भी दल बल के साथ वहां पहुंच गए। उन्हें देखकर अनिता भदेल माल्यार्पण करते करते रुक गई। नारेबाजी के साथ धर्मेंद्र राठौड़ भी मंच पर पहुंचे। दोनों ने मिलकर बाबा को संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया। डॉ राजकुमार जयपाल, महेश चौहान, नीरज जैन, पूर्व छत्रसंघ अध्यक्ष हनीश मारोठिया सुनीता चौहान भी मंच पर पहुंच गई। जोरदार नारेबाजी की गई। इसी बीच अजमेर नगर निगम की महापौर ब्रज लता हाडा भी मंच पर पहुंच गई उन्होंने भी बाबा को माल्यार्पण किया। महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष पूनमचंद मारोठिया व पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने युवा टीम के दिलावर चौहान, चंद्रकांत सैनी, हनीष मारोठिया, संदीप तंवर, मनीष मारोठिया, नरेंद्र तुनवाल, बालमुकुंद टाक, रजनीश चौहान सहित सैकड़ों युवाओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित की।
पुष्पांजलि के दौरान महिला शक्ति में दिखा खासा जोश
माली सैनी समाज के विभिन्न महिला संगठनों की अध्यक्षों सहित महिलाओं में पुष्पांजलि में दिखा खासा जोश। पुष्पांजलि से लेकर विशाल वाहन रैली, दीपदान, आतिशबाजी सहित सभी कार्यक्रमों में केसरिया साफा पहन कर महिला शक्ति ने भाग लिया। इनकी छटा देखने लायक थी। इनमें शारदा मालाकार रानू सांखला, उर्मिला मारोठिया, सुनीता चौहान, सीमा चौहान, बबीता टांग एडवोकेट, संतोष मौर्य, ममता चौहान सहित सैकड़ों महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
वाहन रैली का विभिन्न समाजों ने किया जगह-जगह स्वागत
ज्योतिबा फुले जयंती अवसर पर विशाल वाहन रैली का शहर के प्रमुख मार्गों पर 56 से अधिक जगह पर व्यापारियों, दुकानदारों, विभिन्न संगठनों, संस्थाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रैली लगभग 1ः30 किलोमीटर लंबी थी। रैली में आकर्षक झांकियां जिनमें नन्ना भोले शंकर की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। दिल्ली से आए हुए ढोल तासों ने समा बांध दी। बीच-बीच में बैंड की धुन लोग थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। वाहन रैली अपने निर्धारित समय पर महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर पहुंची।
ज्योतिबा फुले सर्किल पर किया दीपदान व आतिशबाजी
ज्योतिबा फुले सर्किल पर 1100 दीपक जलाकर दीपदान किया गया। दीपदान को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे मानो दिवाली आ गई है। ठीक 7ः30 बजे बाबा की महाआरती की गई। तत्पश्चात आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी को देखने के लिए लोग चारों तरफ अपनी-अपनी जगह रुक गए। लोगों को आतिशबाजी ने बहुत आकर्षित किया। अंत में जयंती की भव्य सफलता के लिए समाज की संस्थाओं के अध्यक्ष यथा हनुमान प्रसाद कच्छावा, धर्मेंद्र गहलोत, राजेश भाटी, मेवा लाल यादव, चेतन सैनी, चांदमल टांक, हेमेंद्र सिंगोदिया सहित सभी ने धन्यवाद किया।
पूनमचंद मारोठिया
अध्यक्ष
महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच अजमेर
मो. 7737334970
