अजमेर, 11 अप्रेल। महंगाई राहत कैम्प आयोजन के सम्बन्ध में जिला कलक्टर श्री अंश दीप के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने कहा कि राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवो के संग अभियान एव ंप्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जाएगा। इन केम्पों में लगभग 30 विभागों द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। महंगाई राहत कैम्पों के सम्बन्ध मेंं आयोजित बैठक में कैम्प स्थान के चिन्हीकरण के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी को मास्टर टे्रनर तैयार करने के निर्देश दिए गए। इन्हे पंजीकरण प्रक्रिया के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। जिला स्तर पर तैयार ट्रेनर्स ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। लेखा प्रकोष्ठ के द्वारा मॉडल टेण्डर डाक्यूमेन्ट के आधार पर निविदा प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी। सूचना संकलन का कार्य ऑन लाईन किया जाएगा। इसमें यूवा मित्राें एवं स्वयंसेवकाें का सहयोग लिया जाएगा।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री अक्षय गोदारा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र सिंह एवं श्रीमती देविका तोमर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री नन्द किशोर, कोषाधिकारी श्रीमती प्रतिभा चुण्डावत एवं जिला आयोजना अधिकारी श्रीमती रूद्रा रेणु सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।