भारतीय किसान संघ की बैठक में जयपुर धरने को सफल बनाने का आह्वान किया

केकडी 11अप्रेल(पवन राठी)
भारतीय किसान संघ खण्ड केकड़ी की बैठक कृषि उपज मण्डी समिति के कड़ी में जिलाध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संभाग अध्यक्ष राजेश डुगरियां ने किसान संघ की रीति निति बताते हुए खण्ड की सभी ग्रामो में ग्राम समितियां बनाकर उनका प्रशिक्षण कर के गाँवों में आने वाली समस्याओ के समाधान हेतु ज्ञापन, धरना, आंदोलन के बारे में जानकारी जाने व समस्याओ का समाधान हो सकेगा। दिनांक 16.05.2023 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जयपुर में होगा उसमे अधिक से अधिक प्रशिक्षित कार्यकर्त्ता भाग लेबे व धरने को सफल बनाने का लक्ष्य तय क्रिया समस्याओं पर चर्चा कर उनके निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया। बैठक में संभाग संरक्षक रामेश्वर प्रसाद मिश्र, प्रान्त संगठन मंत्री परमानन्द, प्रात्त सहकारिता प्रमुख राजेन्द्र शर्मा, राम प्रसाद कुमावत, रामदेव शर्मा, पोखर जाट, किशनलाल मीणा, ममता साहू सहित अनेक किसान प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!