श्री नानक जैन श्रावक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदमचंद जी खाबिया,व अखिल भारतीय श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अतुल जी पालडेचा ने श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल,बिजयनगर के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंघवी को अखिल भारतीय श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल के राष्ट्रीय मंत्री के पद पर मनोनयन किया॥ सिंघवी के मनोनयन पर प्राज्ञ जैन युवा मंडल विजयनगर के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।