अजमेर, 17 अप्रेल। पुरातत्व विभाग के वृत्त अधीक्षक श्री हेमेन्द्र कुमार अवस्थी ने बताया कि विश्व विरासत दिवस18 अप्रेलके उपलक्ष्य में एतिहासिक धरोहर एवं भारतीय सभ्यता तथा संस्कृति से रूबरू होने के लिए राजकीय संग्रहालय अजमेर, राजकीय संग्रहालय शाहपुरा एवं वृत्ताधीन समस्त स्मारकों के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों एवं आमजन का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।