जिला परिषद सदस्य उपचुनाव : 7 मई को होगा मतदान

अजमेर, 17 अप्रेल।जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 के उपचुनाव के लिए मतदान 7 मई को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंश दीप ने बताया कि जिला परिषद अजमेर का निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12, पंचायत समिति मसूदा के क्षेत्र में समाविष्ट है। जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 के एक सदस्य का उप निर्वाचन किया जाएगा।जिला परिषद के सदस्य के निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी (जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर) अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर, प्रशासन) न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर कक्ष पर 25 अप्रेल तक किसी भी कार्य दिवस को प्रातः11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थी द्वारा व्यक्तिशः नाम निर्देशन पत्र परिदत्त किए जा सकेंगे।नाम निर्देशन पदों की संविक्षा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट अजमेर कक्ष पर 26 अप्रेल को प्रातः 11 बजे की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना रिटर्निंग अधिकारी को 27 अप्रेल को दोपहर 3 बजे से पूर्व देनी होगी। मतदान 7 मई को प्रातः 8 से सांय 5 बजे तक निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट पंचायत या पंचायत मुख्यालय पर निश्चित मतदान बूथों पर होगा। मतों की गणना 9 मई को प्रातः 9 बजे से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाईन अजमेर पर की जाएगी। जिला परिषद के सदस्य का पद सामान्य तक महिला के लिए आरक्षित है।

error: Content is protected !!