श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के द्वारा अजमेर के अंचल
बड़गांव में स्थापित बाल प्रकाश आवासीय विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने वाले 40 बच्चो की सार संभाल करते हुए मिष्ठान युक्त भोजन की सेवा दी
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि छतरी योजना निवासी बिदामदेवी,दीपिका,हर्षिता गंगवाल परिवार के सहयोग से सेवा देते हुए नन्ही बालिका त्रिशिका का जन्मदिन बहुत ही सादगी से मनाया गया
इससे पूर्व समिति सदस्याओ के आवासीय विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रशासक कुसुम पालीवाल ने समिति सदस्याओ का स्वागत किया एवम बच्चो की मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में जानकारी बताई जिसका समिति की ओर से शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि इस अवसर पर कैलाश गंगवाल,दीपिका जैन,कल्पित जैन,हर्षिता गंगवाल,अनीता बड़जात्या,हर्ष बड़जात्या,पंकज बाकलीवाल आदि ने सेवा दी