*निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 184 रोगी की जांच व 74 ऑपरेशन हेतु भर्ती*

केकड़ी 23 अप्रैल(पवन राठी) । लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लायंस भवन जयपुर रोड केकड़ी में 23 अप्रैल 2023 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित हुआ । क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि यह शिविर स्वर्गीय श्री सत्यनारायण जांगिड़ की स्मृति में मंगलम फर्नीचर इंटीरियर शॉपी केकड़ी द्वारा आयोजित हुआ । शिविर का शुभारंभ प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती, अध्यक्ष लायन राजेंद्र कुमार सोनी, बंशी लाल जांगिड़, ओम प्रकाश जांगिड़, श्री मति मूली देवी जांगिड़ , आत्मा राम, आशा राम, किशोर कुमार द्वारा गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया । प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने कहा कि जरूरत मंद व दीन दुखियों की सेवा करना लायंस क्लब के सभी सदस्यों का कर्तव्य ह, हम सभी संकल्पित ह कि जरूरत मंद की सेवा नियमित करें । मुख्य अतिथि बंशीलाल जांगिड़ ने लायंस क्लब केकड़ी द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आज के शिविर का पुण्यार्जक जांगिड़ परिवार को बनाने के लिए धन्यवाद व आभार वक्त किया । सचिव पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि भर्ती मरीजों का ऑपरेशन 24 अप्रैल को कोटा में होगा एवं इनको कोटा लाने व ले जाने, भोजन आवास व्यवस्था निशुल्क होगी । कोषाध्यक्ष विनय पांड्या के अनुसार डॉ रामेश्वर चौधरी द्वारा निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर लगाया गया जिसमें 45 मरीज लाभान्वित हुए ।
इस शिविर में डॉक्टर बृजेश गुप्ता, राकेश जैन, मुरारी गर्ग, सतीश मालू, अनिल बंसल, निरंजन चौधरी , विनय कटारिया , नितिन टाक, दिनेश स्वरूप मेवाड़ा, अमित पारीक, संजय जैन, जगदीश फतेहपुरिया, हेमराज जैन, डॉक्टर अनामिका, कंपाउंडर अनिल सुमन, प्रवीण कुमार, नरेंद्र कुमार, दिनेश, दुर्गेश नायक, लोकेश शर्मा , गिरीराज,एवम देव राज गुर्जर, रामप्रशाद वैष्णव ने सराहनीय सहयोग दिया ।

error: Content is protected !!