केकड़ी 10 मई (पवन राठी) / अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वाधान में जैन अग्रवाल समाज केकड़ी द्वारा 11 जून को आयोजित जैन अग्रवाल समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय का उद्घाटन सुधा सागर स्कूल के सामने सापुण्दा रोड स्थित रमेश जी नासिरदा वालों की दुकान में किया गया । सम्मलेन के अध्यक्ष मुकेश जैन मेडिकल ने बताया कि समाज के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन रामथला, अमर चंद चोरुका , टीकम चंद जैन नासिरदा,भाग चंद जैन धुंधरी,अनिल मित्तल,कमलेश जैन,अशोक रांटा,के सी जैन व टीकम चंद जैन पी टी ने भगवान महावीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यालय का शुभारंभ किया
महामंत्री रितेश जैन ने बताया कि कार्यालय प्रतिदिन रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक खुलेगा ।विवाह सम्मेलन में 25 जोड़ों का लक्ष्य पुर्ण हो चुका है । सम्मलेन के एक दिन पहले 10 जून को रात्रि 8 बजे महिला परिषद, अग्रवाल समाज चौरासी द्वारा भव्य महिला संगीत के कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष इन्दु मित्तल व चन्द्रकला जैन के निर्देशन में किया जाएगा ।
मंत्री आशुतोष सिंघल व विनोद कुमार जैन ने बताया कि सम्मलेन में ड्रोन पुष्प वर्षा, म्यूजिकल फेरे, जुलूस इत्यादि भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । कार्यक्रम में दिलीप जैन,ज्ञान चंद जैन ज्वेलर्स, विनय भगत,ज्ञान चंद रामथला,शम्भू जैन, शीतल जैन,पारस जैन बाजटा,कमल भाल,ओम प्रकाश जैन मालेडा इत्यादि माजूद रहे ।
पारस जैन
मीडिया प्रभारी
