हज के सफर पर जाने वाले जायरीनों का किया स्वागत

फ़िरोज़ खान
बारां।अंता हज 2023 के मुकद्दस सफर पर जाने वाले जायरीनों का जिला हज कमेटी के सदस्य शेरू खान व समाजसेवी शाहिद अंसारी बाबा के नेतृत्व में माला पहनाकर स्वागत किया गया । वही मूंह मीठा कराकर हज के सफर की मुबारकबाद दी,कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला महामंत्री व जिला हज कमेटी के सदस्य शेरू खान ने बताया की हज 2023 के मुकद्दस सफर पर बारां जिले से सरकारी कोटे से 125 लोग हज के सफर पर जा रहे है ,अंता से यासीन मोहम्मद, मेहरुन्निसा, अब्दुल रशीद मौलाना,मरियम बानों, निजामुद्दीन शाह, सलमा बानों, मुमताज बेगम व लतीफा सुल्ताना सहित कुल आठ सदस्य हज के सफर पर जा रहे है । जिनका बुधवार को समाजसेवी व हज कमेटी के सदस्य शेरू खान के आवास पर स्वागत सम्मान किया गया । इस अवसर पर हज कमेटी के सदस्य एवं कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग के जिला महामंत्री शेरू खान, समाजसेवी शाहिद अंसारी बाबा, वरिष्ठ पत्रकार उस्मान खान , मुख्तार मोहम्मद, इस्हाक खान, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद अजहर आदि मौजूद थे ।

error: Content is protected !!