बारां जिले में 84.30 करोड की लागत से चिकित्सालय निर्माण हेतु निविदा जारी

फ़िरोज़ खान
बारां। बारां जिले में चिकित्सा क्षेत्र को सुदृढता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा चिकित्सालय निर्माण हेतु राषि स्वीकृत की गई थी, जिसके निर्माण कार्य हेतु निविदाएं जारी की जा चुकी है।
बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बारां जिले में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, विधायक श्रीमती निर्मला सहरिया एवं उनके द्वारा राज्य सरकार से चिकित्सालय भवन निर्माण की मांग की गई थी। मंत्री प्रमोद जैन भाया के अथक प्रयासों से सरकार द्वारा अन्ता विधानसभा क्षेत्र के उप जिला चिकित्सालय अन्ता एवं उप जिला चिकित्सालय मांगरोल के लिए 28-28 करोड एवं विधानसभा क्षेत्र अटरू के उप जिला चिकित्सालय अटरू के लिए 28 करोड रूपए की राषि स्वीकृत की गई थी। विधायक मेघवाल ने बताया कि इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कुन्जेड के लिए 5.15 करोड एवं विधानसभा क्षेत्र किषनगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेलावन के भवन निर्माण हेतु 5.15 कुल 84.30 करोड रूपए की निविदाए जारी हो चुकी है।
राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया कि बारां जिले में आमजन को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था अपने नजदीक ही मिल सके। इसी को लेकर विधानसभा क्षेत्रों में उक्त 84.30 करोड की राषि से भवन निर्माण कार्य स्वीकृत करवाए गए है इनके निर्मित होने के उपरान्त आमजन को अपने ईलाज के लिए जिला मुख्यालय नही आना पडेगा तथा उन्हें नजदीक ही बेहतर उपचार मिल सकेगा।

error: Content is protected !!