अजमेर 31 मई। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के कायड़ विश्राम स्थली पर आम सभा को संबोधित करने हेतु भाजपा के पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ जब पधारने हेतु उनका ससम्मान जब अभिवादन किया तो श्री मोदीजी स्नेहपूर्वक पूछा ‘‘क्या हाल है भाई?’’ लखावत ने मोदीजी की पुरानी यादें ताजा करते हुये कहा कि ‘‘मानगढ़ धाम आश्रम के निर्माण के पचास, राजस्थान में पचास के लगभग निर्मित हुये हैं। ‘‘मोदीजी ने मुस्करा कर उत्तर दिया अच्छा है। पुरानी यादें ताजा करके दोनों के चेहरे पर प्रसन्नता का भाव झलक पड़ा।
ओंकार सिंह लखावत
पूर्व सांसद
9414007610
