भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा एवं सेंट्रल एकेडमी स्कूल द्वारा आयोजित समर कैंप में आज बच्चों ने पक्षी परिण्डों को आर्कषक रंगों से सजाया ।
समर कैम्प प्रभारी अनुपम गोयल ने बताया कि समर कैम्प में भाग लेने वाले बच्चों को प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कोर्स कराये जा रहे है । इसी क्रम में आज लोककला संस्थान से संजय सेठी के निर्देशन में बच्चों ने पक्षी परिण्डों पर अपनी कलाकारी से सजाया।
सेंट्रल एकेडमी स्कूल के प्रिंसिपल अजय सिंह राजपूत ने समर कैम्प कि उपयोगिता के बारे में बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में सर्वागिण विकास होता है । बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है ।
शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने इस अवसर पर कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा समाज में सेवा व संस्कार के प्रक्लप के आयोजन द्वारा बच्चों कि प्रतिभा तराशने का अवसर प्रदान किया जाता है ।
शाखा अध्यक्ष अशोक टांक ने बताया कि समर कैंप का समापन कार्यक्रम 3 जुन को स्कूल प्रांगण में सायं 6 बजे होगा। कार्यक्रम में समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस अवसर पर शाखा के अशोक टांक, ब्रिजेश माथुर, रमेश चन्द सैन, पंकज गर्ग, कमलेश जैन, गौरव शर्मा, मोहित जोशी, संदीप मुंदड़ा सहित शाखा सदस्य उपस्थित रहे।
अनुपम गोयल
9214429399