हनुमान मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन

ब्यावर। लामाना स्थित आदित्य पॉलीसेक प्रा. लि. के प्रांगण में 8 जून बृहस्पतिवार को श्री दक्षिणीमुखी हनुमान मंदिर की भव्य मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व दिनांक 7 जून को दोपहर 3 बजे से 6 सायं तक हवन-पूजन विद्वान पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ हवन किया जाएगाl रात्रि 8 बजे से 10 तक बजे तक मथुरा-वृंदावन के विख्यात बिहारी बृज मंडल संघ के तत्वाधान में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेष आकर्षण का केंद्र हनुमान जी की झांकी, हनुमान जी के संगीत मेंय भजनों की प्रस्तुति देंगे इस दौरान, रामायण का चित्रण, राधा-कृष्ण की झांकी, वृंदावन का प्रसिद्ध मयूर नृत्य और राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली आदि कार्यक्रम के विशेष आकर्षण केंद्र होंगे। 8 जून को सवा 12 बजे हवन पूर्णाहुति, साढ़े 12 बजे महाआरती व छप्पनभोग के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूर्ण होगा। आदित्य ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री दीपक कुमार झंवर ने बताया कि सभी शहर तथा ग्रामवासी एवम अनेक श्रद्धालुओं के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम का विधिवत आयोजन दिनांक 4 जून‌ को कलश स्थापना के साथ विधिवत कार्यक्रम आरंभ होगा। 4 से 6 जून तक प्रतिदिन पूजन एवम भजन का भव्य आयोजक किया जाएगा।

error: Content is protected !!