जयपुर । कलम प्रिया संस्थान की सदस्यों ने परींडा उत्सव एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया । सभी सदस्या सखियों का संस्थान अध्यक्षा शशि सक्सेना द्वारा माल्यार्पण एवं पवनेश्वरी वर्मा द्वारा तिलक लगाकर अभिनंदन किया ।सर्वप्रथम स्नेहप्रभा ने काव्य पाठ बिजली के खंभे पर बैठी चिड़िया, एवं पुष्पा माथुर, कंचना सक्सेना ने चाय पर बड़ी अच्छी कविता सुनाई । शशि पाठक जी टप्पे सुनाये, जो आधुनिकता को लिए हुए थे । अंजना ने गजल और पक्षियों के पक्ष में अच्छी रचना प्रस्तुत की।
सरोज चौहान व नम्रता ने चाय पर कुछ पंक्तियां सुनाई व ‘रफ्ता रफ्ता’ गजल सुना कर सभी का मन मोह लिया ।अनुगूंज ने बहुत मधुर आवाज में अतिसुंदर मुक्तक लयबद्ध सुना कर समां बांध दिया । पुष्पा मेहता ने भजन सुनाया, रंजना की रचना ‘सतरंगी सखियां’ सभी को मोहित कर गई । रितिका मदान की कहानी ने संदेश पूर्ण रचना बच्चों हेतु सुनाई । ज्योत्स्ना सक्सेना ने ‘जल की आवश्यकता’ पर दोहे सुनाये एवं पवनेश्वरी ने गजल ‘सुलगती रेत पर’ सुनाई । इसके बाद शशि सक्सेना ने अपनी रचना सुनाई जिसमें वृक्ष की व्यथा सुनाते हुए वृक्षों की सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । इसके साथ ही सभी सदस्यों सखियों ने पक्षियों के लिए परिंडे बांधे व उन में दाना पानी डाला । कार्यक्रम के समापन पर भविष्य में पक्षियों के लिए दाना- पानी की व्यवस्था का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनीषा दूबे ने किया ।