पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण जनजागृति हेतु विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के तहत अजमेर के पूर्व मनोनीत पार्षद जितेंद्र अरोड़ा द्वारा तोपदड़ा स्थित उद्यान का पूर्व नगर परिषद सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत द्वारा उद्घाटन करवाया गया, बढ़ते प्रदूषण और घटते पेड़ों को देखते हुए पूर्व मनोनीत पार्षद जितेंद्र अरोड़ा द्वारा एक पहल की गई और तोपदड़ा स्कूल स्थित उद्यान का कायाकल्प करने का संकल्प लिया गया संकल्प के तहत अरोड़ा ने गुरुवार को पूर्व नगर परिषद सभापति और वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत द्वारा फीता काटकर उद्यान का लोकार्पण किया गया लोकार्पण कार्यक्रम में पार्षद रंजीत सिंह सहित क्षेत्रवासी एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे जानकारी देते हुए सुरेंद्र सिंह शेखावत लाला बना ने कहा कि पर्यावरण सप्ताह के तहत अरोड़ा द्वारा एक उद्यान का कायाकल्प करने का संकल्प लेते हुए उसे हरा भरा बनाया गया जिसका उद्घाटन करने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ उन्होंने सभी से यह आग्रह किया कि वह अपने खास दिन पर एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें।