अजमेर.
राजस्थान सिन्धी अकादमी जयपुर के सहयोग से पंजीकृत संस्था सुधार सभा, अजमेर द्वारा आशा गंज स्थित हरीसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में दिनांक 24.06.2023 को प्रातः 10.00 बजे एक माह से लगाई गयी सिन्धी अरबी कक्षाओं का समापन समारोह धूम धाम से मनाया गया। यह सूचना सुधार सभा महासचिव सुश्री महेश्वरी गोस्वामी ने दी।
समारोह के मुख्य अतिथि दयाल शेवानी अध्यक्ष सुधार सभा , संरक्षक प्रभु ठाराणी , विशिष्ठ अतिथि पत्रकार गोविन्द मनवानी , दिशा प्रकाश किशनानी, अध्यक्ष सिन्धी लेड़िज क्लब, अजमेर। सर्वप्रथम इष्टदेव झूलेलाल व सिन्ध के मानचित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया।
कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वन्दना से किया गया। कार्यक्रम में इन्द्रा तुलस्यानी ने सरस्वती वन्दना, पलक थावानी ने प्रतिज्ञा व घड़ी पर गीत गाया , निकिता लालावानी ने इस एक महीने शिविर में क्या सीखा व महसूस किया बड़े रोमांचित ढंग से बताया। दिशा थावानी ने पैसो लदम पट ता बैतु, माता ते गीत ठार माता ठार प्रथम विनोद,। कोमल व निकिता न जिये मुहंझी सिंध ढोलक पर गाकर बैढै हुए अतिथियों को सिन्ध की याद दिला दी। सुधार सभा के संरक्षक प्रभु ठाराणी ने बड़े सुन्दर ढ़ग से अरबी सिन्धी भाषा के विषय मे बताया । अध्यक्ष महोदय ने भी अपनी मातृभाषा सिखने का संदेश दिया । अध्यक्षता कर रहे गोविन्द मनवानी ने बडे रोचक ढ़ग से अपनी मातृभाषा से जुडने का सकंल्प कराया । कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित व पुरस्कार दिये गये। सिन्धी व्याख्यता कौशल्या सावनानी ने कवि नारायण श्याम की पंकित दोहराई ‘अला इंए न थिए जो किताबनि में पढ़िजे, हुई सिन्धु ऐ सिन्ध वारनि जी बोली‘।
इस कार्यक्रम में पिछले वर्ष सिन्धी भाषा सर्टिफिकेट कोर्स में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गये, जिसमें सिन्धी लेडिज क्लब के 7 सदस्यों के साथ बाकी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गये
समारोह में पढ़ाने वाली अध्यापिकाऐं, स्टाफ सदस्य, सुधार सभा के सेवाभावी सदस्य, शहर के गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कौशल्या सावनानी ने किया । समापन पर प्रसाद व नाश्ता वितरित किया गया।
सुधार सभा, अजमेर