‘‘ऐ देश मेरे’’ गाने पर झूमे दिव्यांग बच्चे (सप्तरंग समर केम्प सम्पन्न)

अजमेर दिनांक 24 जून 2023, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित अद्वैत सेन्टर फॉर एक्सीलेंस पंचशील में सप्तरंग समर कैम्प समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथि श्री निक्की जैन, महावीर इन्टरनेशनल अजयमेरू, (पदमावती), श्री ब्रिजेश माथूर, महामंत्री अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अजमेर, श्री मोहन सिंह इंस्पेटर सी.आई.डी ऑफिस अजमेर, श्री राकेश कुमार कौशिक, निदेशक आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
श्री कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सप्तरंग समर केम्प में दिव्यांग बच्चों ने रोलर स्केटिंग,आर्ट एण्ड क्राफ्ट, नृत्य, क्ले एण्ड प्ले गतिविधि आदि कार्य सीखा जिससे अभिभावक व बच्चों को बहुत खुशी हुई। सप्तरंग समर केम्प के समापन में राजस्थानी व देश भक्ति गाने पर हर्षिता, सोहम श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, चिरंजीव माथुर, नेन्सी मिठारवाल, नोविआ आदि बच्चों द्वारा सामुहिक नृत्य प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। श्रीमती जैन ने उदबोदन के दौरान बताया कि ये समर कैम्प अनुठा हैं जिसमें दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाए उभर कर आई हैं इनके कला कौशल की प्रशंसा की जाये उतनी कम हैं। सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र भी दिये गये। कार्यक्रम में मंजूला कंवर, प्रेरणा शर्मा, निकिता कंवर राठौड, सतीश कुमार, शानू कंवरिया, मधूर मीनावत, खेरूनिशा शेख, सुरेन्द्र गुरू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया।

राकेश कुमार कौशिक
निदेशक, 9829140992

error: Content is protected !!