साहित्य परिषद करेगी विविध भाषा के साहित्य गुरुओं का अभिनंदन

अजमेर/ अखिल भारतीय साहित्य परिषद की अजमेर इकाई गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रविवार 2 जुलाई को विविध भाषाओं के वरिष्ठ साहित्यकारों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम “साहित्य गुरु वंदन” का आयोजन करेगी। इसके संयोजक महेंद्र सिंह चौहान होंगे। अध्यक्ष गंगाधर शर्मा हिंदुस्तान और विभाग संयोजक कुलदीप सिंह रत्नू ने बताया कि परिषद के राजस्थान क्षेत्र संगठन मंत्री डॉ विपिन पाठक के मार्गदर्शन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस श्रृंखला में इस बार हिंदी व संस्कृत के डॉ बद्री प्रसाद पंचोली, सिंधी की डॉ कमला गोकलानी, राजस्थानी के डॉ विनोद सोमानी हंस, मराठी के प्रभाकर वैद्य तथा पंजाबी के बख्शीश सिंह जी का अभिनंदन उनके निवास पर जाकर किया जाएगा। तत्पश्चात साहित्यकार गोविंद भारद्वाज के संयोजन में काव्य गोष्ठी का आयोजन भी होगा। बैठक में डॉ छाया शर्मा, राजेश शर्मा, बनवारी लाल शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!