दिनांक 30 जून 2023: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास के द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउण्डेशन के सहयोग से संचालित एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन परियोजना के अन्तर्गत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर देविका तोमर, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंजली शर्मा, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग संजय सांवलानी, संभागीय श्रम आयुक्त विश्वेश्वर दयाल चौधरी, मानव तस्करी विरोधी ईकाई प्रभारी अशोक विश्नोई आदि ने संयुक्त रूप से बाल विवाह मुक्त अजमेर के लिए शपथ पत्र का विमोचन किया।
कार्यक्रम उपनिदेशक नानूलाल प्रजापति ने बताया कि संस्था के द्वारा बाल विवाह रोकथाम एवं जागरूकता के लिए प्रथम चरण में 150 गॉवों में समुदाय के लोगों से लगभग 3 लाख शपथ पत्र भरवाए जाएंगे एवं ग्राम पंचायतों के साथ मिल कर इन सभी गॉवों को बाल विवाह मुक्त घोषित करवाया जाएगा। इस कार्य में संस्था के 15 कम्यूनिटी सोशियल वर्कर समुदाय एवं विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ मिलकर बाल विवाह की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए कार्य करेंगे। इसके साथ ही संस्था की टीम के द्वारा बाल यौन शोषण, बाल श्रम एवं बाल तस्करी की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए भी विभिन्न कार्य एवं गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। शपथ पत्र विमोचन के अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य तब्बसुम बानो, राजलक्ष्मी करारिया, रूपेश कुमार, अरविन्द कुमार, बाल सम्प्रेषण गृह से अदिति माहेश्वरी, बालिका गृह से सुश्री रेखा स्वयं सेवी संस्थाओं से बूटीराम, राजेन्द्र आर्य, कुशाल सिंह, मानव तस्करी विरोधी ईकाई से रामस्वरूप बिश्नोई तथा स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी संस्था से दीपक जोरम, चित्रलेखा आदि उपस्थित थे।
(नानूलाल प्रजापति)
कार्यक्रम उपनिदेशक
मो.न. 9829945446