युवा उद्यमी संगीता मधानी को पुरस्कृत किया

एम एस एम ई मंत्रालय द्वारा 24 जून को दिल्ली में एम एस एम ई अंतरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष में संपूर्ण भारत से अलग अलग श्रेणी में उद्यमियों को पुरस्कृत किया गया।
अजमेर जिला लघू उद्योग संघ के कोषाध्यक्ष संजय सोनी ने बताया की यह अजमेर जिला के लिए गौरव की बात है कि एक बहुत कम उम्र मे एक महिला आगे बढ रही है।
अजमेर की परबतपुरा स्थिति एंकर एग्रो स्टील एल एल पी की युवा उद्यमी सुश्री संगीता मधानी को अपने क्षेत्र में अति विशिष्ट कार्य करने हेतु वंडर वुमन की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया l
संजय सोनी
अजमेर जिला लघू उद्योग संघ
कोषाध्यक्ष

error: Content is protected !!