पीड़ित मानव सेवा में अग्रणी डॉक्टर का सम्मान कर किया अभिनंदन

लायंस क्लब अजमेर आस्था ने 9 डॉक्टर एवम 6 सी ए का किया सम्मान
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा डॉक्टर्स एवम चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के अवसर पर पीड़ित मानव सेवा में अग्रणी नो डॉक्टर्स का पुष्कर रोड स्थित पारस यूरोलॉजी हॉस्पिटल में तिलक लगाकर,माल्यार्पण करके, श्रीफल भेंट करते हुए स्मृति चिन्ह के साथ लायंस प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने बताया कि क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में वरिष्ठ चिकित्सक स्नेहलता मिश्रा, जे सी वेद,शैलेंद्र पांडे,तरुण सक्सेना, डॉक्टर राजकुमार खासगीवाला, मीनल खासगीवाला, नीरजा,धीरज डागा एवम अचला आर्य का स्वागत किया एवम उनके विचार जाने
कोषाध्यक्ष लायन संजय जैन ने बताया कि इस अवसर अजमेर शहर के चार्टर्ड एकाउंटेंट सुरेंद्र सोमानी,मुकेश चौधरी,पुनीत बोहरा,गरिमा जैन,सिद्धार्थ पोखरना एवम रक्षित जैन का भी सम्मान किया गया
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,लायन संपत सिंह जैन,निवर्तमान अध्यक्ष घेवरचंद नाहर,पूर्व अध्यक्ष लायन महेंद्र जैन,लायन संदीप गोयल,लायन रूपेश राठी,लायन प्रकाश कांटेड,लायन महेंद्र दोषी,लायन अनिल चौरडिया,लायन शशि जैन आदि मोजूद रहे|
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!