गहलोत सरकार ने प्रदेश को किया शर्मसार – सी.आर. चौधरी

– कांग्रेस सरकार की नियत में खोट से जनता को मिल रही चोट – देवनानी
– उत्तर विधानसभा क्षेत्र का भाजपा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में गरजे नेता

अजमेर 02 जुलाई। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की गहलोत सरकार ने प्रदेश को हर मोर्चे पर शर्मसार किया है। उन्होंने कहा की महिला अपराध में राज्य देश में नंबर वन पर पहुंच गया तो वही पिछले साढ़े चार साल में संस्थागत भ्रष्टाचार ने अपनी जड़ें फैला दी। इतना ही नहीं, बेरोजगारी की बढ़ती दर ने प्रदेश के युवाओं में निराशा का भाव पैदा कर दिया है।
केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप के शामिल होते हुए सीआर चौधरी ने कहा की पिछले 9 सालो के देश की दशा और दिशा में अभूतपूर्व बदलाव आया है। पीएम मोदी की लोकप्रियता उनके नाम और काम से ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी फैली है। चौधरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा की यूपीए शासन के दस सालों में देश काफी पीछे चला गया था जिसे वापस से प्रगति के पथ पर लाने का काम पीएम मोदी कर रहे है। उन्होंने कहा की यूपीए शासन के दस सालो में जितना विदेशी निवेश देश में आया उसके मुकाबले में साल 2017 के एक साल में भी पीएम मोदी की अगुवाई में देश ने हासिल किया। चौधरी ने पीएम मोदी की सरकार के 9 साल को बेमिसाल बताते हुए कहा की इस दौरान हर वर्ग और समुदाय के लिए मोदी ने योजनाएं बनाई है जो धरातल पर लोगो के जीवन में काफी फायदा पहुंचा रही है। सभी मोर्चों को अपने अपने बीच की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाना है और उन्हें इसके फायदे बताने है जिससे 2024 में तीसरी बार देश की बागडोर मोदी के हाथो में हो।
केन्द्र की योजनाओं को राज्य सरकार लगा रही पलीता-देवनानी
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने मुख्यमंत्री गहलोत को घोषणाबाज गहलोत बताते हुए कहा की महंगाई राहत शिविर में जो बड़े बड़े वादे किए जा रहे है जमीनी स्तर पर एक भी पूरा नही हो रहा। 100यूनिट बिजली मुफ्त की घोषणा के बावजूद उपभोक्ताओं के बिल इस बार पहले से ज्यादा आए है। देवनानी ने गहलोत सरकार पर 50 लाख युवाओं के सपनो का खून करने का आरोप लगाते हुए कहा की पेपर लीक की घटनाओं से युवाओं के सीने में जलजला है और वे इस बार चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे है। देवनानी ने आरपीएससी पेपर लीक और रीट पेपर लीक की घटनाओं के तार गहलोत मंत्रिमंडल और सीएमओ तक होने का आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा की सरकार आने पर मामले की सीबीआई जांच कराई जाएगी और दोषियों को बिलकुल नहीं बक्शा जायेगा।
देवनानी ने कहा की केंद्र की योजनाओं पर राज्य सरकार पलीता लगा रही है।जल जीवन मिशन के तहत केंद्र से 30 हजार करोड़ मिलने के बाद भी अभी तक महज 6 हजार करोड़ ही खर्च किए गए है। जबकि पीएम मोदी ने इन 9 सालो में ऐतिहासिक काम किए जिसमे युवाओं को रोजगार देने के साथ ही कोविड के दौर में लोगो की जान बचाने जैसा अहम काम शामिल है। कश्मीर घाटी में पथरबाज गायब हो गए और धारा 370 हटने के बाद वहां अब अलग ही नजारा देखने को मिलता है। देश की सीमाओं की रक्षा में सेना को खुली छूट दी गई जिसका परिणाम है की आज कोई भी पड़ोसी मुल्क आंख दिखाकर बात करने की हिम्मत नही करता। 80करोड़ लोगो को निशुल्क राशन दिया जा रहा है तो वही 48 करोड़ जनधन खाते खोल कर ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा के वाक्य को चरितार्थ किया जा रहा है । उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने देश के स्वाभिमान और आत्मसम्मान को बढ़ाने का काम किया है और देश में गुलामी के प्रतीक धीरे धीरे हटाए जा रहे है।
कांग्रेस ने देश को पीछे धकेलने का काम किया- भागीरथ चौधरी
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा की भाजपा विकास में विश्वास करती है और पिछले 9 साला में केंद्र सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को केंद्रबिंदु रखते हुए काम किया है। सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ही मोदी सरकार का मूल मंत्र रहा है। और इन्ही सिद्धांतो और नीतियों के बूते देश 2047 तक वापस से विश्व गुरु बनेगा और सोने की चिड़ियां होने का अपना गौरव हासिल करेगा। चौधरी ने कार्यकर्ताओ से चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का भी आव्हान किया।
सम्मेलन में ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, भाजपा निकाय प्रकोष्ठ संयोजक धर्मेंद्र गहलोत, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष भर्ती श्रीवास्तव सहित सभी सातों मोर्चो के अध्यक्ष, पधाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!