जीवदया के अंतर्गत लगातार दी जा रही है सेवा
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा पंचशील नगर स्थित झलकारी नगर उद्यान के पास स्थापित कांजी हाउस की चार सौ से अधिक गऊ माताओं को पोष्टिक हराचारा (रिचका) क्लब के पूर्व सचिव लायन रूपेश राठी एवम लायन आशा राठी के सहयोग से अर्पण किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि राठी दंपती ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ बहुत ही सादगी से एवम जीवदया के लिए सेवा देकर मनाया
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार एवम जीवदया के अंतर्गत लगातार सेवा देकर राहत प्रदान कराई जा रही हैइस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़,रूपेश राठी एवम लायन आशा राठी मोजूद रहे|।
*मनीष पाटनी,अजमेर*