शहर की खस्ता हाल सड़कों, बैरिकेड्स व डिवाइडर लगाकर मुख्य बाजारों के रास्ते रोकने का मौका मुआयना करने की मांग

अज़मेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने जिला कलेक्टर भारती दीक्षित व जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट को शहर की खस्ता हाल सड़कों व जगह जगह लगे बैरिकेड्स व स्थाई डिवाइडरों से व्यापारी व आमजन को आ रही समस्याओं का ईमेल भेजकर ध्यान आकर्षित किया। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में अजमेर शहर व्यापार महासंघ अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में महासंघ का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर महावीर सर्किल से चूड़ी बाजार, गांधी भवन से मार्टिंडल ब्रिज तक लगे बैरिकेड्स से हो रही असुविधा, एलिवेटेड रोड के नीचे बनी सर्विस लाइन जो क्षतिग्रस्त हैं वहां पेवरीकरण करने से संबंधित मांगों पर मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराएगा। गौरतलब है कि एलिवेटेड रोड के बनने के बाद जगह जगह लगाए गए बैरिकेड्स व स्थाई डिवाइडरों से वाहनचालकों को काफी लंबा रास्ता तय करके शहर के मुख्य बाजारों में जाना पड़ रहा है जिससे समय व फिजूल व्यय की अनावश्यक बर्बादी हो रही है और ट्रैफिक जाम के हालात उत्पन्न हो रहे हैं। उक्त मार्गों में की गई व्यवस्था से यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। इस संबंध में जिले के दोनों वरिष्ठतम अधिकारीगण से मौके पर उपस्थित होकर स्वयं मौकस्थिति देखने का भी आग्रह किया है ताकि वास्तविक परिस्थिति का आंकलन हो सके।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!