61 दिवसीय णमोकार महामंत्र अनुष्ठान 5 जुलाई से प्रारंभ

श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में 5 जुलाई से 61 दिवसीय णमोकार महामंत्र अनुष्ठान प्रारंभ होने जा रहा है आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज एवं मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में प्रारंभ होने जा रहे इस अनुष्ठान में प्रातकाल 645 अभिषेक एवं शांति धारा होगी 8:15 से दोनों मुनि श्री प्रवचन श्रृंखला को प्रारंभ करेंगे संध्या काल में 6:30 से णमोकार महामंत्र अनुष्ठान विधिवत प्रारंभ हो जाएगा
प्रथम दिवस 5 जुलाई को
पर सामूहिक रूप से यह अनुष्ठान प्रारंभ होगा
6 जुलाई से प्रतिदिन प्रत्येक पुण्यार्जक परिवार के द्वारा अनुष्ठान कराया जाएगा 6 जुलाई को श्री सुनील जैन होकरा परिवार द्वारा णमोकार महामंत्र अनुष्ठान करवाया जाएगा प्रतिदिन कलश की स्थापना होगी

वीर शासन जयंती बनाई गई
आज विद्यासागर तपोवन में मुनि श्री संकल्प सागर एवं सद्भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में वीर शासन जयंती मनाई गई

इस अवसर पर मुनि श्री दें प्रवचन देते हुए कहा कि आज के दिन ही विपुलाचल पर्वत पर श्रावण कृष्णा प्रतिपदा के दिन भगवान महावीर स्वामी की प्रथम दिव्यध्वनि खिरी थी अत: यही पवित्र दिन वीर शासन जयंती के रूप में मनाई जाती है भगवान महावीर के शासनकाल में हम सब अपना जीवन यापन कर रहे हैं भगवान महावीर वाणी पर ही हमारा सच्चा श्रद्धान होना चाहिए

error: Content is protected !!