(अद्वैत पंचशील सेन्टर का मनाया स्थापना दिवस)
अजमेर 11 जुलाई 2023 राजस्थान महिला कल्याण मंडल द्वारा संचालित अद्वैत सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन एजुकेशन एंड थेरेपी पंचशील में फाउंडेशन डे का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री आशीष माथुर पार्षद वार्ड नंबर 76, डॉ. के. बी. रथ सेवानिवृत्त प्रिंसिपल रीजनल कॉलेज, श्री राज कुमार नाहर, (सेवानिवृत) वरिष्ठ भू- वैज्ञानिक, डॉ. शोमित माथुर, दंत चिकित्सक, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर, श्री आर. क.े जोशी सामाजिक कार्यकर्ता, श्री डी.पी. माथुर सामाजिक कार्यकर्ता पंचशील, संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौशिक एवं निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक आदि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए राजस्थान का प्रथम सर्व सुविधा युक्त केंद्र की शुरुआत 9 जुलाई 2022 को पंचशील में की गई है जहां दिव्यांग बच्चों को शिक्षण प्रशिक्षण के साथ सभी थैरपीज की सुविधा मिल रही है।
मुख्य अतिथि अतिश माथुर ने उद्बोधन के दौरान बताया कि दिव्यांग बच्चे में शीघ्र थेरेपी व शिक्षण प्रशिक्षण मिलने से विकास अच्छा होता है इन बच्चों को समाज में बराबर का स्थान मिलना चाहिए। हम यदि बचपन से समान अवसर देंगे तो विकास में दिव्यांगता बाधक नहीं बनेगी। आज बहुत खुशी है कि दिव्यांग बच्चे आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार चला रहे हैं जिससे अभिभावकों का उत्साह बढ़ रहा है।
डॉ. के.बी. रथ ने कहा कि यह सेन्टर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सेवाएं अजमेर में प्रदान कर रहा है बच्चों की विभिन्न थैरेपीज के माध्यम से आत्म निर्भर बनाया जा सकता है। उन्होने कहा दिव्यांगों को आत्म निर्भर बनाने में समाज के सभी वर्गों को साथ आना चाहिए। फाल्गुन चौहान ने ऐ गणनायक (गणेश वन्दना) पर सुन्दर नृत्य करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
श्रीमती कौशिक ने अतिथियों का आभार व्यक्त स्मृति चिन्ह भेंट किएए कार्यक्रम में प्रेरणा शर्मा, खैरुनिशा शेख, निकिता कंवर, मधुर मीनावत, सुरेंद्र गुरु, ईश्वर शर्मा, फाल्गुन चौहान एवं अभिजीत पांडे आदि उपस्थित रहें।
राकेश कुमार कौशिक
निदेशक, 9829140992