महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु ने मीटिंग कर जैन संत गणधराचार्य श्री कुंथुनाथ जी के शिष्य जोकि कर्नाटक स्टेट के बेलगांव के चिकोड़ी इलाके में नंद पर्वत पर विगत 15 वर्षो से प्रवास कर रहे थे कि विगत 5 जुलाई को अपहरण करके निर्मम हत्या करने पर महावीर इंटरनाशनल अजयमेरु के संरक्षक अशोक छाजेड़ व संरक्षक कमल गंगवाल,अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग मंत्री विजय पांड्या आदि द्वारा इसकी घोर निन्दा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है।
गंगवाल और पांड्या ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस कृत्य में शामिल अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही करे और ऐसे असामाजिक तत्वों को सार्वजनिक रूप से चौराहे पर सजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि ताकि तरह की घटना की पुनरावृति ना हो एवम भारतवर्ष में जितने भी साधु संत विहार कर रहे है अथवा तीर्थक्षेत्रों पर विराजमान है उनके लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करे जिससे ऐसे घृणित अपराध की पुनरावृति ना हो। उक्त घटना से संपूर्ण जैन आक्रोशित है।
भवदीय
सचिव
विजय पांड्या